Post-Graduate हो चुके या Post-Graduation कर रहे Students के सपनों को सकारा करने वाला UGC NET 2021 phase 2 का time table released कर दिया गया है। दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिये UGC Exam के दूसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी।
NTA की website ugcnet.nta.nic.in पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
NTA के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बंगाली, कन्नड़, संस्कृत, गृह विज्ञान और हिन्दी भाषा की परीक्षा 24, 26 और 27 दिसंबर को CBT mode में आयोजित होगी।
परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट 3 से 6 बजे तक होगी।
और जैसा कि आपको पता चल चुका होगा कि इस तीन घंटे की परीक्षा में 2 पेपर के बीच कोई भी ब्रेक नहीं दिया जायेगा।
बाकि विषयों के बारे में भी जल्द ही जानकारी जारी कर दी जायेगी।
0 Comments