MI17 V5 crash ek sharmnaak ghatna | MI17 V5 का crash एक शर्मनाक घटना।
Delhi: कुछ ही देर में CDS Vipin Rawat समेत 13 लोग पंचतत्व में विलीन हो जायेगे। हर भारतीय के लिये इस बात को यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है कि इतनी शक्तिशाली शख्सियत दुनिया के अत्याधुनिक हैलीकॉप्टर के क्रैश हो जाने से दुनिया छोड़ गई।
भारत ने साल 2008 में रुस से 80 MI 17 V5 खरीदने का सौदा किया था और साल 2018 तक सारे हैलीकॉप्टर मिल गये थे। इस घटना से पहले तक 8 MI17 V5 क्रैश हो चुके थे , इन हादसों मे 7 हादसे पहाड़ी इलाकों में ही हुए हैं, जिनमें मौसम की खराबी बड़ी वजह बनी और एक हैलीकॉप्टर मानवीय भूल के कारण मिसाइल लगने से क्रैश हुआ था।
वे सब घटनाये भी दिल तोड़ने वाली थी लेकिन उन घटनाओं से सबक लेना भूल गये और आज ना चाहते हुये भी इस घटना का साक्षी बनना पड़ रहा है।
पर यह घटना हमारे देश के
लिये काफी शर्मनाक है कि इतनी प्रभावशाली हस्ती इस तरह की असंभव सी दिख रही घटना
का शिकार हो जाती है।
जब MI 17 V5 हर तरह के मौसम में
उड़ान भरने मे सक्षम है ,तो क्यों इस धुंध में इसने काम नहीं किया।
यदि इसमें कोई साजिश भी है,
तो क्यों इस पर इंटेलीजेंस को पता नहीं चला।
भारतीय वायुसेना के अनुभवी
पायलट के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे MI 17
V5 नियंत्रण से बाहर हो गया।
भारत ने इतिहास में कई
प्रभाशाली व्यक्तियों को खोया है जिसमें अब यह घटना भी जुड़ गई है।
0 Comments