Ticker

6/recent/ticker-posts

India 5 Star safety rating cars | इंडिया की 5 star safety rating कार्स

India 5 Star safety rating  cars  

एक समय था जब भारत में लोगों के लिये कार खरीदने के मायने सिर्फ इतने ही थे कि वह सिर्फ कार हो। फिर समय बदला और लोगों ने उन कारों,गाडियों को पसंद किया जो माइलेज ज्यादा देती हो। लोगों ये सोच आज भी चल रही है। पर पिछले कुछ सालों से लोगों का कारों के प्रति नजरिया बदला है। अब लोग गाड़ियों में माइलेज को कम और सुरक्षा को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसी की वजह है कि आज के दौर में TATA और Mahindra ने अपनी कारों में सुरक्षा को अधिक महत्व दिया है और ये कारें लोग खूब खरीद भी रहे हैं।

आइये जानते हैं इंडिया की 5 star safety rating गाड़ियों के बारे में।

जनाब, यह शानदार कार की Technology  आपको sci-fi फिल्मों की याद दिला देगी।


1-    1- Mahindra XUV 700 : जनाब, यह शानदार कार की Technology  आपको sci-fi फिल्मों की याद दिला देगी। कुछ ही महीनों पहले लॉन्च हुई इस गाड़ी ने  Global NCAP Crash Test में 5 Star Safety Rating score किया है।


अपने segment की सबसे महंगी गाड़ी है और पावर भी Segment में सबसे ज्यादा रखती है।


2- 2- Mahindra  XUV 300 : इस गाड़ी का भी अलग ही स्वैग है। अपने segment की सबसे महंगी गाड़ी है और पावर भी Segment में सबसे ज्यादा रखती है। इस गाड़ी ने Global NCAP Crash Test  में 5 Star Safety Rating Score किया है।


सिर्फ नाम से ही नहीं, काम से भी यह जानदार PUNCH है।


3-    3- TATA PUNCH: सिर्फ नाम से ही नहीं, काम से भी यह जानदार PUNCH है। हाल ही में भारतीय कार बाजार में लॉन्च हुई इस गाड़ी ने अपनी Fan Following इतनी बढ़ा ली है कि इसको कई लोगों ने खरीदने के लिये बुकिंग कर लिया है और यह आंकड़ा लगभग 85 हजार के ऊपर जा चुका है। इस गाड़ी ने Global NCAP Crash Test  में 5 Star Safety Rating Score किया है।


TATA Naxon: दोस्तों, यह भारत की वह SUV है जिसने लोगों के नजरिये को बदला


4-    4- TATA Naxon: दोस्तों, यह भारत की वह SUV है जिसने लोगों के नजरिये को बदला। जी हां, यही वह पहली गाड़ी है जिसने Global NCAP Crash Test में 5 Star Safety Rating Score किया था। एक शानदार गाड़ी जो कि सबसे ज्यादा Ground clearance देती है।


जिन लोगों को Range Rover खरीदने का शौक है पर उतना वजट नहीं है उनके लिये लायी गई है TATA Harrier.


5-    5- TATA Harrier: जिन लोगों को Range Rover खरीदने का शौक है पर उतना वजट नहीं है उनके लिये लायी गई है TATA Harrier. इस गाड़ी का सड़क पर चलना ही कई लोगों के दिल में खरीदने की चाहत को जन्म देती है। इसका भी Global NCAP Crash Test में 5 Star Safety Rating Score है।


TATA SAFARI: इस गाड़ी के बारे में क्या कहा जाये। जिस किसी ने 90s के आखिर समय को जिया है, उसके लिये यह कार ‘बचपन का प्यार” है।


6-    6- TATA SAFARI: इस गाड़ी के बारे में क्या कहा जाये। जिस किसी ने 90s के आखिर समय को जिया है, उसके लिये यह कार बचपन का प्यारहै। भाईसाहब, इस कार को लेकर जब खबर आयी थी कि TATA अब इस कार का Production बंद कर दिया है , तो हर  car lovers को बरा लगा था लेकिन जब यह गाड़ी एक नये अवतार में सामने आयी, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। Safari का भी Global NCAP Crash Test में 5 Star Safety Rating Score है।


hatchback Segment में यह पहली कार है जो 5 Star safety Rating के साथ आती है। TATA का यह premium product है।


7-    7- TATA Altroz: ऊपर दी गई सब गाड़ियां SUVs में आती हैं लेकिन hatchback Segment में यह पहली कार है जो 5 Star safety Rating के साथ आती है। TATA का यह premium product है। चाहे mauti Suzuki, hundai, या कोई और कार निर्माता कंपनी की premium hatchback cars देख लो, Look और Safety के मामले में इसको पछाड़ नहीं सकती लेकिन उनका कारों के माइलेज से जरुर यह कार पिछड़ सकती है।

 अब यह आप पर निर्भर करता है कि 2 किलोमीटर कम का माइलेज चुनना है या Safety को।



Post a Comment

0 Comments