पिछले कुछ सालों से युवाओं ने पैसे कमाने के लिये इंटरनेट का सहारा लेना शुरु कर दिया है। कोई सोशल मीडिया स्टार बन रहा है, तो कोई ब्लॉगिग कर रहा है। आज हम Blogging se paise kamaye या ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये इस पर बात करेगे।
ब्लॉगिग में अपना नाम कमा चुके कई लोग 10 लाख रुपये महीने तक की कमाई कर रहे हैं, वही शुरुआती तौर पर कमाई शुरु कर रहे ब्लॉगर 8 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। आपको भी लग रहा होगा कि आखिर कैसे इससे पैसा कमाया जा सकता है, तो हम आपको यहां top 3 tricks के बारे में बतायेगे जिससे आपको फायदा होगा।
ब्लॉगर पैसा कैसे कमाता है ?
सबसे पहले बात आती है कि आपके ब्लॉग पर ठीक ठाक ट्रैफिक होना। यहां ठीक-ठाक ट्रैफिक का अंदाजा कम से कम 500 views तक समझा जा सकता है। यदि आपके ब्लॉग पर कम से कम पूरे महीने में 500 लोग आ जाते हैं, तो आप मान सकते हैं कि आप ब्लॉग से कमाई कर सकते हो।
जब आपके ब्लॉग में 15 से ज्यादा पोस्ट हो जाये , तो आप AdSense के लिये apply कर सकते हो। आपकी कोशिश यह होनी चाहिये कि आपके लिखे गये पोस्ट copy paste ना हो।
तो यह रही ब्लॉग की कमाई बढ़ाने की top 3 tricks
1- Google AdSense :
यह हर किसी ब्लॉगर की कमाई का पहला स्त्रोत होता है। यहां जरुरत होती है कि आप अपने ब्लॉग पर Ad किस तरह से लगाते हैं। जब भी कोई आपके ब्लॉग पर आता है, तो उसको पोस्ट को पढ़ने के आलावा Ad पर क्लिक करने का भी चांस हो जाये।
औऱ ऐसा भी ना हो कि आपके पोस्ट से ज्यादा Ad ही नजर आये, अधिक से अधिक एक पोस्ट पर तीन ad लगाना चाहिये।
2- Affiliate Marketing:
कहा जाता है कि दुनिया के अधिकतर ब्लॉग अपनी कमाई Affiliate Marketing से ही करते हैं। इसमें आपको कंपनी के Affiliate Marketing Account को बनाने के लिये कंपनी द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा इसके बाद आप उस कंपनी के किसी भी product पर content लिखकर पोस्ट कर सकते हैं। जब कोई visitor आपके लिखे गये पोस्ट पर आकर उस product को खरीदता है, तो आपको उसका कुछ कमीशन दिया जायेगा।
मतलब साफ है कि आपके लिखने की कला ही आपकी कमाई को बढ़ाने का काम करेगी।
3- Sponsored Post:
यह भी कमाई को बूस्ट करने का गजब का तरीका है। जब आपके ब्लॉग पर काफी ट्रैफिक आने लगता है ,तो कंपनी खुद ही आपसे contact करने लगती हैं। और अपने किसी product या service के बारे में आपसे लिखने या review देने के लिये कहने लगती हैं।
ये तीन तरीके हर नये ब्लॉगर के लिये करना आसान है और वे ऐसा करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं। इसके लिये लिखने की कला का होना बहुत जरुरी है। और इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है कि मुशकिल होगी। कुठ दिन की मेहनत के बाद सब आसान लगने लगेगा।
0 Comments