Ticker

6/recent/ticker-posts

After 12th 5 best computer course जो कि अच्छी salary देने वाले हैं।

After 12th 5 best computer course 

Computer skills का होना आजकल के दौर में बहुत जरुरी हो चुका है। और आगे बढ़ते समय के साथ-साथ इसकी जरुरत भी बढ़ती ही जायेगी। भारत में computer जब से आया है तब से लेकर अब तक इसके कार्य की सीमा भी बढ़ चुकी है। आज लगभग हर व्यक्ति computer पर काम कर लेता है। लेकिन अब भी इसकी दक्षता (skill) में कुछ ही लोग माहिर हैं।

 अब ज्यादा लम्बी-चौड़ी बात ना लिखकर सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं। तो ये रहे After 12th 5 best computer course जो कि अच्छी salary देने वाले हैं।

1-  App Development Course : वैसे तो हम लोग इंटरनेट का उपयोग करके Computer/ smartphone पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं लेकिन उनमें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे छुटकारा दिलाने में काम आता है उस साइट का Application. जौसे Amazon, Flipcart, या किसी भी दूसरी कंपनी की Application. आज लगभग हर कंपनी दुनिया के सामने अपनी app लेकर मौजूद है जिससे उसकी पहुंच दुनिया के कोने कोने में है।

इस course को 12th के बाद किया जा सकता है जिससे  आपको एक handsome salary मिलेगी। 

App Development Course


2- Digital Marketing Course: भाईसाहब, इस Course की सबसे खास बात यह है कि इसको Computer courses में सबसे आसान माना जाता है । लेकिन लेकिन लेकिन ऐसा ना समझो कि यह आसान है। हां इतना जरुर है कि इस course को समझना हर किसी के लिये आसान होता है। पूरी दुनिया अपना कोई भी product या service देने के लिये marketing का सहारा लेती है और digital platform उन कंपनियों के लिये boost का काम करता है जिससे उनका revenue बढ़ता है। और आजकल चुनावी दल भी अपने वोट के लिये digital marketing का सहारा ले रहे हैं।

इस course को भी 12th के बाद किया जा सकता है। यह भी एक अच्छी Salary देने वाला course है। 

Digital Marketing Course:

3- web development course: अगर आप website design करना चाहते हो या इश क्षेत्र में नाम और पैसा कमाना चाहते हो, तो course आप कर सकतेै हो। इस Course को करने का  सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अगर कुछ business minded हो, तो खुद का भी काम शुरु कर सकते हो और दूसरे लोगों को अपने यहां काम पर रख सकते हो।

web development course

12th के बाद 1 से 2 साल के इस course से  आपको 25 से 30 हजार महीने की salary आसानी से मिल जायेगी।


4- Animation Course: दोस्तो, 12th के बाद इस Course को किया जा सकता है। यह भी एक अच्छी salary देने वाला computer course है। इसके लिये आपमें पहले से कुछ creative सोच रखने की जरुरत है। बस यही इसकी योगयता है। आप 12th पास हो औऱ creative thinker हो, यदि यह खासियत है, तो आपका स्वागत है एक अळग ही दुनिया है। दोस्तों इस क्षेत्र में बहुत पैसा है औऱ उस पैसे की कोई सीमा नहीं है। अगर शुरुआती Salary की बात की जाये तो लगभग 35 से 40 हजार महीना मिल जाता है।

Animation Course


5- Graphic Design:   दोस्तो, यह Computer Course भी कुछ कुछ  Animation Course से मिलता जुलता है। यहां भी creative thinking ही दक्षता(skill) हासिल करने की एकमात्र सीढी है। और 12th के बाद STUDENTS बहुत ही CREATIVE हो जाते हैं। हर कंपनी market में बने रहने के लिये या अपने ग्राहको को attract करने के लिये  graphics का सहारा लेती ही है। इस course को करने बाद लगभग 30 से 35 हजार की salary आसानी से मिल जाती है।

Graphic Design

दोस्तों, ये after 12th 5 BEST Computer Course  हैं  जो कि अच्छी Salary देने वाले हैं। यदि आपका सपना है जल्दी से अच्छी नौकरी और अच्छी salary पाने का तो इन courses में से किसी को कर सकते हो।  इन Courses  से जुड़े  Institutes के बारे में आपकों इंटरनेट पर जानकारी मिल जायेगी।

Post a Comment

0 Comments