Delhi: भले ही विराट कोहली के रन कम बन रहे हैं लेकिन जल्द ही वह अपनी लय में आयेगे और रनों का अंबार लगाना शुरु कर देगे। वहीं साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज De Villiers ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास लेकर क्रिकेट प्रेमियों के शोर को कम कर दिया है। शायद यह 360 डिग्री प्लेयर T20 लीग में खेलता हुआ नज़र आये।
आप सोच रहे होगे कि एक भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है औऱ दूसरा साउथ अफ्रीका टीम का खिलाड़ी है, इन दोनों की बात क्यों की जा रही है। दरअसल बात यह है कि इन दोनों प्लेयर्स की जोड़ी के नाम एख खास रिकार्ड है इसलिये इन दोनों की बात की जा रही हैा।
दुनिया की हर T20 लीग में या किसी भी International T20 मैंचों अभी तक ऐसा रिकार्ड किसी भी बल्लेबाजी जोड़ी ने नहीं बनाया है।
इन दोनों बल्लेबाजों ने IPL में RCB के लिये खेलते हुये दो बार 200 रनों से ऊपर की साझेदारी की है। जिसमें 229 रन इनका सर्वश्रेष्ठ साजेदारी स्कोर रहा है।
दोनों बल्लेबाजों ने IPL में 76 पारियों में साथ बल्लेबाजी करते हुये 43.99 के औसत से 3123 रन बनाये हैं जिसमें 10 शतकीय साझेदारी शामिल हैं। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों नें 9.34 के रन रेट से स्कोर चलाया है। और ऐसा कारनामा ना ही अभी तक किसी T20 लीग में हुआ है औऱ ना ही किसी International T20 में हुआ है।
आइये देखते है IPL की TOP 5 बल्लेबाज जोड़ी का प्रदर्शन
बल्लेबाज-जोड़ी पारिया रन औसत रन-रेट 100s सर्वश्रेष्ठ-स्कोर
कोहली-डी विलियर्स 76 3123 43.99 9.34 10 229
क्रिस गेल- कोहली 59 2787 52.58 8.88 9 204*
शिखर धवन- वार्नर 50 2357 48.10 8.47 6 139
गौतम गंभीर-उत्थप्पा 48 1906 39.71 8.29 5 158
मयंक-के एल राहुल 33 1731 52.45 8.86 5 183
0 Comments