Ticker

6/recent/ticker-posts

Virat Kohli का यह फैसला दिल तोड़ने वाला। The decision of virat kohli is heart breaking.

 Mumbai: कुछ ही दिन पहले T-20 मैचों से कप्तानी छोड़ने का फैसला करने वाले विराट कोहली ने हाल ही में एक और फैसला करके कई फैन्स के दिल को तोड़ दिया।

Virat Kohli का यह फैसला दिल तोड़ने वाला। The decision of virat kohli is heart breaking.

कोहली ने अगले सीजन के IPL में कप्तानी ना करने का फैसला किया है। रन मशीन कोहली की रफ्तार पिछले 2 सालों से कम  है जिसकी वजह से उन्होने T-20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। अगले महीने अक्टूबर में T-20 विश्वकप शुरु हो रहा है। पर IPL में उनके इश फैसले के 24 घंटे बाद KKR का मैच होने को है।

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता गौतम गंभीर ने कोहली के इस फैसले को RCB के लिये नुकसानदायक बताया है.

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता गौतम गंभीर ने कोहली के इस फैसले को RCB के लिये नुकसानदायक बताया है. गंभीर ने कहा कि यदि उनको कप्तानी से इस्तीफा देना ही था, तो वह ये बात इस सीजन की समाप्ती के तुरंत बाद बता देते पर उन्होने ऐसे समय यह फैसला लिया है जब उनकी टीम अपने मैच की शुरुआत करने जा रही है।

पिछले 7 साल विराट कोहली RCB की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई है। हो सकता है यही कुछ कारण रहा होगा उनके इस फैसले का।

आप लोगों का क्या मनना है, अपनी राय जरुर दीजिये।

Post a Comment

1 Comments