Ticker

6/recent/ticker-posts

दुबई की द रॉयल गोल्ड बिरयानी। The Royal Gold Biryani of Dubai.

 Dubai: बिरयानी वेज हो या नॉन-वेज स्वाद के मामले में दोनों का कोई सानी नहीं है। दुनिया के कई देशों में बिरयानी  बड़े प्यार पकायी जाती है और उतने ही प्यार से परोसी और खायी भी जाती है।

लेकिन अगर आप को पता चले कि दुबई में दुनिया की सबसे मंहगी बिरयानी पकाई जाती है तो आप को लगेगा कि इसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 50 डॉलर तक हो सकती है। पर आपका यह सोचना गलत है। चलिये पहले जान लेते हैं इस बिरयानी  की खासियत फिर आपको कीमत भी बता देगें।

दुबई की द रॉयल गोल्ड बिरयानी।  The Royal Gold Biryani of Dubai.

दुबई की द रॉयल गोल्ड बिरयानी।  The Royal Gold Biryani of Dubai.


इस बिरयानी का नाम है The Royal Gold Biryani (द रॉयल गोल्ड बिरयानी) जिसे दुबई का Bombay Borough रेस्ट्रोरेंट बना रहा है। इस रेस्ट्रोरेंट में जाकर यदि आप इस बिरयानी का ऑर्डर देते हैं तो आप से सिर्फ इतना पूछा जायेगा कि आप राइस की कौन सी क्वालिटी चाहते हैं। जब आप राइस को सलेक्ट कर लेगें, तब सिर्फ आप इंतजार कीजिये अपने इस शानदार व्यंजन का।

रॉयल गोल्ड बिरयानी एक बड़ी सी सोने(गोल्ड) की थाली में परोसी जाती है। इस थाली के चोरों तरफ कई तरह की चटनी और कबाब मिलेगा। फिर इस थाली पर बीच में परोसी जायेगी The Royal Gold Biryani. इसके बाद इसके बाद बिरयानी के ऊपर 23 कैरेट गोल्ड की एक परत चढ़ाई जायेगी। गोल्ड की यह परत खोने योग्य है इसलिये कोई टेनशन ना लें।

अब बात आती है  The Royal Gold Biryani of Dubai की कीमत क्या है। दोस्तो इस बिरयानी की कीमत 275 डॉलर है जो कि 19750 रुपये के लगभग होता है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट करके बताइये।

  

Post a Comment

0 Comments