Ticker

6/recent/ticker-posts

kangana Ranut announced new movie Manikarnika returns : The legend of Didda | कंगना की नई फिल्म की घोषणा

कंगना की नई फिल्म की घोषणा 

फिल्मी गलियारों से ख़बर आ री है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही एक महिला प्रधान फिल्म में नजर आने वाली है। फिल्म का नाम “Manikarnika Returns: The Legend of Didda” है। फिल्म की रिसर्च पर काम शुरु हो चुका है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरु होने वाली है।


kangana Ranut announced new movie Manikarnika returns : The legend of Didda

कौन थी रानी दिद्दा

देश की एक लंगड़ी रानी जिसने अपने लंगड़ेपन को कमजोरी नहीं बल्कि मजबूती बनाया, देश पर राज किया और महमूद गज़नवी जैसे लुटेरे को एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार देश से खदेड़ दिया। ऐसी वीरांगना थी कश्मीर की रानी दिद्दा। जिसके बारे में न तो बहुत कुछ पढ़ा गया है और न हीं कुछ सुना ही गया है।

कश्मीर की पहली शासिका रानी दिद्दा के बारे में कम ही लोगों को पता है। रानी दिद्दा के कौशल के सामने कई राज्यों के राजाओं को हार माननी पड़ती थी जिससे वे लोग चिड़कर रानी का नाम चुड़ैल रानी रख दिया और इतिहास के पन्नों में रानी दिद्दा का नाम चुडैल रानी पड़ गया।

रानी दिद्दा ने महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था। रानी के मुट्ठी भर सैनिक गजनवी के हजारों सैनिकों पर काल बनकर टूटे थे।

Post a Comment

0 Comments