Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 5 All Time Hollywood Action Movies list | हॉलीवुड की टॉप 30 एक्शन फिल्मों की लिस्ट |

 हॉलीवुड की टॉप 5 एक्शन फिल्मों की लिस्ट | 

New Delhi: कोरोना के इस दौर ने लोगों को घरों में रहने के लिये मजबूर कर दिया है। धीरे धीरे लोग काम पर लौट रहे हैं और पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो रहा है। फिर भी पहले की तरह जैसी व्यस्तता अभी जीवन में शुरु नहीं हुई है।

Top 5 All Time Hollywood Action Movies list


लोग जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं वे कई तरह से अपने टाइम को व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन फिर भी यदि आप लोग का समय नहीं कट पा रहा है , तो यहां आपको हॉलीवुड की टॉप 5 एक्शन फिल्मों की लिस्ट दी जा रही है जिनको आप लोग देख सकते हैं। ये फिल्में आपकों जरुर पसंद आयेगी। हो सकता है आप में से कई लोगों ने इन फिल्मों को कई बार देखा होगा।

तो चलिये शुरु करते हैं।

 1- MAD MAX FURY ROAD- 

MAD MAX FURY ROAD

यह एक शानदार एक्शन फिल्म है । लगभग 120 मिनट अवधि की यह फिल्म एक अच्छा टाइप पास है। 

2- The MATRIX- 

The MATRIX

2 घंटा 30 मिनट की इस फिल्म के एक्शन आपके मन की बोरियत को दूर करने में जरुर मदद करेगें।

3- Raiders of the Lost Ark 

Raiders of the Lost Ark

110 मिनट की अवधि की यह फिल्म लाजबाब एक्शन से लैस है। एख बार तो देखना बनता ही है।

4- THE RAID

THE RAID


1 घंटा 41 मिनट की अवधि वाली यह फिल्म आपको हर मिनट एक नया मनोरंजन देने का माद्दा रखती है।



5- 300

300

साल 2006 में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म ने कई दोशों के फिल्म जगत में युद्द आधारित फिल्मों के एख्शन की नींव रखी थी। 1 घंटा 57 मिनट की अवधि की यह फिल्म शानदार एक्शन से भरपूर है।




Post a Comment

0 Comments